Manmohan Singh Birthday: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) अपनी शांत और गंभीर छवि के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एक बार उन्होंने लोकसभा में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के लिए शेर पढ़ा, जिससे पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। शेर था: "माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं..."। यह पल भारतीय राजनीति में विनम्रता और हास्य का बेहतरीन उदाहरण बन गया। देखिए इस ऐतिहासिक और दिल छू लेने वाले पल को फिर से और जानिए कैसे एक गंभीर नेता भी दिल जीतने वाली शायरी पढ़ सकते हैं।
#ManmohanSingh #ManmohanSinghBirthAnniversary #ManmohanSinghBirthday #PMModi #BreakingNews
~HT.410~PR.250~ED.110~