टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया ने नवरात्रि के उत्सव में गरबा का जमकर लुत्फ उठाया। एक्ट्रेस ने इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में वे कैसे नवरात्रि पर रातभर डांस करती रहती थीं।
तस्वीरों और वीडियो में दिव्यांका और उनके पति ट्रडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। दिव्यांका ने पेस्टल ग्रीन कलर का खूबसूरत लहंगा-चोली वियर किया हुआ है। मिनिमल मेकअप और बड़े-बड़े झुमकों उनके लुक को और भी निखार रहे हैं। वहीं, उनके पति विवेक दहिया ने ब्लैक कलर के ट्रडिशनल आउटफिट को कैरी किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को पिछली बार स्क्रीन पर सीरीज 'अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज' में देखा गया था, जिसमें वे अंडरकवर एजेंट पार्वती सहगल के किरदार में नजर आई थीं। ये सीरीज एजेंसी आईबी47 पर बनी है।
#DivyankaTripathi #VivekDahiya #GarbaNight #Navratri2025 #TraditionalOutfit #IndianFestival #CelebrityCouple #DanceCelebration #DandiyaNight #InstagramPost #EthnicWear #PastelGreen #CoupleGoals #NavratriVibes #FestiveLook #TVStars #IndianActress #CulturalVibes #CollegeDays #UndercoverAgent #AdhuraSeries #FashionInspo