Karur: तमिलनाडु के करूर जिले (Karur Rally Stampade) में शनिवार (27 सितंबर) को अभिनेता और नेता विजय (Vijay Thalapathy) की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में भगदड़ मच गई. आपको बता दें कि इस हादसे में 40 लोगों की जान चली गई, जिनमें 17 महिलाएं और 9 बच्चे भी शामिल हैं. करीब 100 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है. इस हादसे ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया.
#Karur #Stampede #Vijaythalapathy #Vijaythalapathypoliticalparty #Vijaythalapathycarcollection #Vijaythalapathykitnaamirhai