Surprise Me!

Baba Chaitanyanand Arrest: आगरा में VIP ट्रीटमेंट, Delhi Police का ऑपरेशन, किसने की थी मदद?

2025-09-29 88 Dailymotion

Delhi Rape Accused Baba: 5 स्टार होटल से कैसे पकड़ा गया पाखंडी चैतन्यानंद? | गिरफ्तारी से ज्यादा, इसके पीछे की कहानी चौंकाने वाली है!
देश को झकझोर देने वाले दिल्ली के आश्रम यौन शोषण मामले में आरोपी पाखंडी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ स्वामी पार्थ सारथी आखिरकार दिल्ली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गया है। लेकिन उसकी गिरफ्तारी जितनी सीधी दिख रही है, उससे कहीं ज्यादा गहरे राज छिपे हैं। ये जानकर आपका खून खौल उठेगा कि मासूम बच्चियों का भविष्य बर्बाद करने वाला ये दरिंदा, पुलिस से छिपने के दौरान एक फाइव स्टार होटल में शान से ठहरा हुआ था।
आगरा के ताजगंज स्थित 'द फर्स्ट' होटल में यह बाबा शनिवार दोपहर करीब 4 बजे पहुंचा। उसने खुद को स्वामी पार्थ सारथी बताया और बड़े आराम से कमरा नंबर 101 बुक किया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उसने अपना मोबाइल नंबर देने से साफ इनकार कर दिया। आधार कार्ड दिखाकर कमरा लेने के बावजूद, किसी को शक क्यों नहीं हुआ कि एक आश्रम चलाने वाला बाबा फाइव स्टार होटल में क्या कर रहा है? रात में उसने बाहर से खाना मंगवाया और कमरे में ही रहा, मानो उसे कोई डर ही न हो।
About the Story:
This video uncovers the shocking details behind the arrest of Baba Chaitanyanand Saraswati, accused in the Delhi ashram sexualassault case. Despite being a wanted fugitive, he was found staying in a five-star hotel in Agra, raising questions about local assistance and police handling. The investigation reveals complicity from a taxi driver and restaurant staff, highlighting broader societal issues.

#BabaChaitanyanand #DelhiCrime #YounShoshan #OneindiaHindi