Vijay Kumar Malhotra Passes Away: BJP के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा (Vijay Kumar Malhotra) का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे भारतीय राजनीति की एक अहम शख्सियत रहे और उन्हें उस ऐतिहासिक चुनाव के लिए याद किया जाता है जिसमें उन्होंने मनमोहन सिंह को हराया था। दिल्ली की राजनीति में उनका गहरा प्रभाव रहा है और वे लंबे समय तक भाजपा के प्रमुख चेहरों में शामिल रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। जानिए उनके राजनीतिक सफर, उपलब्धियां और विरासत के बारे में इस वीडियो में।
#VijayKumarMalhotra #VijayKumarMalhotraPassesAway #BJPLeader #BJP #BJPVijayKumarMalhotra #BreakingNews #ManmohanSingh #IndianPolitics #BreakingNews #DelhiPolitics #RIPVijayMalhotra #NarendraModi #PoliticalNews #BJPVeteran
~PR.250~GR.122~ED.106~HT.96~