उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘I Love Muhammad’ विवाद से भड़की हिंसा मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रेसवार्ता में बताया कि अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता बताए जा रहे नदीम खान भी शामिल हैं। हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। वहीं आरोपी जफरुद्दीन को पकड़ा गया है और उसके पास से घटना में इस्तेमाल हुआ हथियार भी मिला है।
जांच में खुलासा हुआ है कि लोगों को व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए भीड़ जुटाने और माहौल भड़काने के लिए उकसाया गया था। पुलिस के मुताबिक, नदीम खान पर आरोप है कि उसके साथ डॉ. नफीस और लियाकत के हस्ताक्षर वाला एक अपील पत्र सोशल मीडिया पर फैलाया गया था, हालांकि बाद में नदीम ने दस्तख़त करने से इनकार कर दिया। इस बीच पुलिस फरार लियाकत की तलाश तेज कर चुकी है।
#Bareilly #Violence #UPPolice #NadeemKhan #BreakingNews #UttarPradesh #ILoveMuhammad