एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर हर अपडेट को शेयर करती हैं। मंगलवार को महाअष्टमी के मौके पर एक्ट्रेस को माता रानी के मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए देखा गया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक मंदिर में नजर आ रही हैं और उन्होंने सिर को पल्लू से ढका हुआ है। इस वीडियो में एक्ट्रेस मां के चरणों में पान का पत्ता अर्पित कर रही हैं और माथे पर सिंदूर लगा रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने मां के पैरों में चंदन भी अर्पित किया। पोस्ट किए गए वीडियो में अक्षरा पूरे भक्ति भाव के साथ मां की अराधना करती दिख रही हैं। उनके इस भक्तिमय पोस्ट पर फैंस 'जय माता दी' लिखकर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।
#AksharaSingh #Mahashtami #DurgaPuja #Devotion #TempleVisit #BhojpuriActress #ViralVideo #Sindoor #Chandan #PanLeaf #SpiritualVibes #FestiveMood #TraditionalLook #DivineBlessings #ReligiousPost #IndianCulture #WorshipMoments #GoddessDurga #NavratriVibes #MaaDurga #JaiMataDi #FestivalCelebration