सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मंगलवार देर शाम लखनऊ जेल में एक कैदी ने हमला कर दिया। घटना के बाद जेल अस्पताल में उनका प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन हालत को देखते हुए उन्हें केजीएमयू (KGMU) रेफ़र किया गया। डॉक्टरों ने उनके सिर पर पाँच टांके लगाए हैं और हाथ की चोट का भी इलाज जारी है। हमले के बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा कि उन पर हमला करने वाला कैदी बेहद शातिर अपराधी है। जैसे ही घटना की खबर परिवार तक पहुंची, उनकी पत्नी व विधायक महाराजी देवी प्रजापति बेटियों के साथ उनसे मिलने के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचीं। वहीं, उनकी बेटी अंकिता प्रजापति ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें अपने पिता की हत्या होने का डर सता रहा है। उन्होंने साफ कहा—“हमें बहुत डर लग रहा है।”
#GayatriPrasadPrajapati #UPPolitics #LucknowJail #SPLeader #BreakingNews
~HT.96~