Surprise Me!

Bihar SIR Final Voter List में सीमांचल को बड़ा झटका, लाखों वोट हुए गायब | Seemanchal News | AIMIM

2025-10-02 4 Dailymotion

बिहार की नई वोटर लिस्ट ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले सियासत में हलचल मचा दी है। चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद जारी सूची में 47 लाख मतदाता कम हो गए। खासकर सीमांचल के मुस्लिम बहुल जिलों किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया में वोटर विलोपन दर चौंकाने वाली रही। विपक्ष इसे हाशिए पर पड़े वर्गों को निशाना बताता है, जबकि एनडीए इसे सामान्य सुधार कह रहा है। अब बड़ा सवाल यह है कि AIMIM और RJD की पकड़ कमजोर होगी या NDA नए वोटरों के सहारे बढ़त बनाएगा? देखिए पूरी रिपोर्ट।

#BiharElections2025 #VoterList #Seemanchal #AIMIM #RJD #ECI #BiharPolitics #NDA #ElectionNews #IndianPolitics

~HT.318~ED.104~