Agra Accident: आगरा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां खेरागढ़ थाना क्षेत्र के डूंगरवाला में माता रानी की मूर्ति विसर्जन (Agra Murti Visarjan Hadsa) के दौरान उस वक्त चीख पुकार मच गई,जब माता रानी की मूर्ति के विसर्जन के लिए पानी में उतरे 11 युवक यमुना के पानी में बह गए. आनन फानन में उन्हें बचाने की कोशिश की गई. रेस्क्यू कर 4 लोगों को बाहर निकाला गया. तीन लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया और एक का इलाज जारी है. बाकी 7 लोगों की तलाश में पुलिस और गोताखोरों की टीम अभी भी जुटी हुई है.
#Agra #Agraaccident #Khairagarh #DungarwalaUntgawan
~HT.410~PR.89~GR.122~ED.276~