I Love Muhammad” पोस्टर विवाद अब बरेली से कहीं ज्यादा बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा बन गया है। इस विवाद के चलते शहर में हिंसा भड़क गई और स्थानीय प्रशासन को हालात को नियंत्रण में लाने के लिए कड़ा कदम उठाना पड़ा। बरेली में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। इससे पहले, विपक्ष के कई नेताओं को यूपी पुलिस ने बरेली जाने से रोक दिया था। अब हालात और नाजुक होते देख सपा सांसद इकरा हसन को भी शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस बात को लेकर इकरा हसन से योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
#ILoveMuhammad #iqrahasn #BareillyViolence #UPPolitics #YogiAdityanath #AkhileshYadav #PoliticalTension #PosterControversy #LawAndOrder
~HT.410~GR.124~