बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर एक बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। भीम आर्मी ने प्रशांत किशोर के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने की मांग की है। विवाद प्रशांत किशोर के एक इंटरव्यू में जाति सूचक अपमानजनक शब्दों के प्रयोग को लेकर है, जिससे दलित समाज में आक्रोश है। इस मामले ने प्रशांत की राजनीतिक छवि को झटका दिया है। अब देखना है कि क्या पीके इस संकट से निकल पाएंगे या दलित वोट उनसे दूर हो जाएंगे।
#PrashantKishor #BhimArmy #ChandrasekharRavan #SCSTAct #BiharElections2025 #JanSuraj #DalitPolitics #ElectionControversy #BiharPolitics #PoliticalDrama
~HT.178~ED.276~GR.124~