जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा आईसीयू में रविवार देर रात आग लगने से 6 मरीजों की मौत हो गई और पांच की हालत गंभीर है। पीएम मोदी ने जयपुर हादसे को लेकर दुख जताया है। वहीं विपक्ष ने इस हादसे पर दुख जताते हुए राजस्थान सरकार से जांच की मांग की है। फिलहाल इस हादसे की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
#JaipurHospitalFire #SMSHospital #TraumaICUFire #JaipurTragedy #HospitalFire #RajasthanNews #FireAccident #ShortCircuitFire #PMModi #JusticeForVictims #RajasthanGovernment #MedicalNegligence