IANS-MATRIZE के बिहार चुनाव पर आए ओपिनियन पोल से आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव-2025 से पहले आए इस सर्वे में कांग्रेस की सीटों में भारी गिरावट के साथ सिर्फ 7-10 सीटों में सिमटने का अनुमान जताया गया है। अब इस सर्वे के बाद विपक्ष के नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
#BIHARNEWS, #BiharAssemblyElection2025, #BiharElection2025, #BiharElections2025, #Congress, #VipakshonIANSMatrizesurvey, #NDAonBiharSurvey