राजस्थान के जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल में में भीषण आग लग गई। आग की लपटों और धुएं से ICU वार्ड में भर्ती 8 लोगों की मौत हो गई। अग्निकांड के बाद एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं मृतक के परिजनों ने स्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मृतकों के परिजन न्याय की मांग को लेकर एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि न तो फायर एक्सटिंग्विशर सही ढंग से काम कर रहे थे और न ही अस्पताल प्रशासन ने मरीज को आईसीयू से बाहर निकालने में मदद की.