Surprise Me!

Iran की Nuclear Missile से डर Israel PM Netanyahu, US के कई शहर निशाने पर

2025-10-08 4 Dailymotion

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि ईरान 8 हज़ार किलोमीटर रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइलें बना रहा है। नेतन्याहू ने कहा अगर ईरान अपनी मिसाइलों की रेंज में तीन हज़ार किलोमीटर और जोड़ ले, तो न्यूयॉर्क, बॉस्टन, वॉशिंगटन और मियामी उसके परमाणु निशाने पर होंगे। उन्होंने साफ़ चेतावनी दी कि ईरान ‘डेथ टू अमेरिका’ का नारा लगाने वाले लोगों का देश है… और ऐसे हालात में पूरी दुनिया को सतर्क रहना होगा। नेतन्याहू ने इस मौके पर इज़रायल–अमेरिका रक्षा समझौते की तारीफ़ भी की। उन्होंने दावा किया कि दुनिया के सबसे एडवांस हथियार इज़रायल ने बनाए हैं… और उन्हें अमेरिका के साथ साझा किया गया है। इतना ही नहीं…नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इज़रायली इंटेलिजेंस ने अमेरिका और पूरी दुनिया को आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के बड़े हमलों से बचाया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि ईरान लगभग 8,000 किमी रेंज की अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें विकसित कर रहा है — और 3,000 किमी और जुड़ने पर ये अमेरिका के ईस्ट कोस्ट तक पहुँच सकती हैं। उन्होंने इसे गंभीर परमाणु खतरे करार दिया, इज़रायल‑अमेरिका रक्षा साझेदारी और इज़रायली सुरक्षा/खुफ़िया कार्यों की सफलता का हवाला देते हुए कहा कि इज़रायल ने कई बड़े आतंकवादी हमले रोके हैं। नेतन्याहू ने आगे कहा कि गाज़ा युद्ध खत्म होने के करीब है, परन्तु युद्धविराम के बाद अगर हमास सत्ता में रहता है तो पूरा उद्देश्य पूरा नहीं होगा; उन्होंने अपने 46 बंधकों (जिनमें से 20 जीवित बताए गए) की रिहाई और हमास शासन के अंत को मिशन बताया।

#Netanyahu #iranvsisrael #IranMissiles #MiddleEastTension #IsraelVsIran #USDefense #GazaConflict #NuclearThreat #GlobalSecurity #Araghchi #BreakingNews