Cough Syrup Deaths: छिंदवाड़ा कफ सिरप (Chhindwara Cough Syrup) कांड पर पर नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष (LoP) उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने फिर सरकार को घेरा,उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कहा कि कल जब मुख्यमंत्री(cm mohan yadav) जी से बच्चों की मौत की घटना पर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये पुरानी बात हो गयी है। प्रदेश में रोज़ बच्चे मर रहे हैं,नेता प्रतिपक्ष (Umang Singhar) ने कहा कि ऐसे समय में मुख्यमंत्री का यह बयान बेहद शर्मनाक है।उन्होंने पूछा कि सिर्फ परासिया की ढाई लाख आबादी में लगभग 25 हज़ार बच्चे हैं क्या मुख्यमंत्री जी (cm mohan yadav) उनकी ट्रेसिंग कराएंगे,जैसे कोविड के समय की गई थी?उन्होंने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। सरकार को मदद के नाम पर किसी मां की कोख का सौदा नहीं करना चाहिए। मेरी मांग है कि सरकार तत्काल पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करे।
#CoughSyrup #coughsyrupban #childdeaths #madhyapradesh #tamilnadu #healthnews #indianews #syrupban #childrenhealth #governmentaction #productrecall #publicsafety #medicalnews #breakingnews #RajasthanNews #HealthAlert #MPNews #ToxicSyrup #CoughSyrupDeaths #ChildHealthCrisis #ToxicMedicines
~CO.360~HT.408~ED.276~GR.124~