Cough Syrup Deaths: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में जहरीले कफ सिरप से हुई 20 मौतों के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। फार्मा कंपनी का मालिक एस. रंगनाथन (S Ranganathan) गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सिरप कथित तौर पर जहरीले केमिकल से बना था, जिससे बच्चों और बड़ों की जान चली गई। पुलिस और प्रशासन की जांच में सामने आया कि सिरप में जानलेवा तत्व मिलाए गए थे। इस मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। देखिए पूरी जानकारी इस वीडियो में।
#CoughSyrup #CoughSyrupDeaths #SRanganathan #Chhindwara #MPNews
~PR.250~ED.106~GR.122~HT.96~