Mayawati Rally: 9 साल बाद लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ज़बरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। इस ऐतिहासिक रैली में उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की और सपा पर जमकर निशाना साधा। चंद्रशेखर रावण व अन्य विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को BSP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर पार्टी में नई ऊर्जा का संचार किया। लाखों की भीड़ ने दिखा दिया कि BSP अभी भी दम रखती है। क्या यह रैली BSP की वापसी की शुरुआत है? देखिए पूरी रिपोर्ट!
#Mayawati #BSPRally2025 #AakashAnand #UPPolitics #DalitPolitics #YogiAdityanath #SPVsBSP #ChandrashekharRavan #BSPComeback
~HT.410~ED.106~GR.122~