IPS Y Puran Kumar Death: हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या (ADGP Puran Kumar Suicide) को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनका परिवार अब तक पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार नहीं था। (Puran Kumar Post Martem) परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वाई पूरन कुमार का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। अब उनकी बड़ी बेटी अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। इस बीच गुरुवार देर रात चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 15 अन्य अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है।
#IPSYPuranKumarDeath #IPSYPuranKumar #ipsypurankumar case #haryana #ADGPPuranKumar