Israel Hamas Deal: गाज़ा युद्धविराम समझौते के तहत इज़रायल सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए उन 250 फ़िलिस्तीनी कैदियों की सूची जारी कर दी है जिन्हें आगामी दिनों में रिहा किया जाना तय किया गया है। ये सभी कैदी उम्रकैद की सज़ा काट रहे हैं और इन्हें बंधक रिहाई समझौते का हिस्सा माना जा रहा है। यह घोषणा उस समय आई है जब इज़रायली कैबिनेट ने अमेरिका समर्थित बंधक-युद्धविराम समझौते को हरी झंडी दे दी है। इस समझौते का मकसद गाज़ा में चल रहे संघर्ष को खत्म करना और बाकी इज़रायली बंधकों को हिफाजत से घर लौटाना है। इज़रायल के न्याय मंत्रालय ने रिहा किए जाने वाले 250 फिलिस्तीनी कैदियों को जो सूची जारी की है उनमें 15 कैदियों को पूर्वी यरूशलेम, 100 कैदियों को वेस्ट बैंक, और 135 कैदियों को निर्वासन यानी deportation के तहत विदेश भेजा जाएगा। सरकार ने साफ किया है कि इन कैदियों को रिहा करने से पहले एक 72 घंटे की अवधि रखी जाएगी, जिसके दौरान सभी इज़रायली बंधकों, चाहे जिंदा हों या मुर्दा हमास की हिरासत से रिहा किया जाना होगा।
#Israel #israelhamaswar #peacedeal #islamicjihad #Hamas #GazaWar #HostageDeal #Palestine #BenjaminNetanyahu #Ceasefire #MiddleEastNews #GazaCeasefire #OneIndiaHindi
~HT.410~ED.108~GR.122~