Maulvi Amir Khan Muttaqi: तालिबान सरकार के विदेश मंत्री, हाल ही में भारत के Deoband दौरे पर आए। वहाँ उनका भव्य स्वागत हुआ और फूलों की बारिश की गई। इस यात्रा से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है क्योंकि भारत और तालिबान के संबंधों में यह नया मोड़ अहम माना जा रहा है। Deoband की इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। क्या ये भारत की रणनीतिक जीत है? क्या पाकिस्तान को डर है कि तालिबान अब भारत की तरफ झुक रहा है?
#AmirKhanMuttaqi #Deoband #AmirKhanMuttaqiDeobandVisit #Pakistan #Afghanistan
~PR.250~HT.408~