Surprise Me!

Deoband में Afghan FM Amir Muttaqi का भव्य स्वागत,पढ़ाई Hadith , Arshad Madani ने बताया Relation

2025-10-11 10 Dailymotion

अफगानिस्तान में तालिबान शासन के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताक़ी अपने पहले औपचारिक भारत दौरे पर हैं। 2021 में सत्ता संभालने के बाद यह किसी तालिबानी अधिकारी का भारत का पहला दौरा माना जा रहा है। इस दौरान वे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले कस्बे देवबंद पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मुत्ताक़ी को देवबंद में हदीस पढ़ाने की अनुमति भी दी गई है, जिससे वे बेहद उत्साहित और प्रसन्न दिखे। उनके दौरे को लेकर धार्मिक और राजनीतिक समुदाय में गहरी रुचि देखी जा रही है। इस अवसर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने मुलाकात और स्वागत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि ऐसे दौरे दो देशों और समुदायों के बीच संवाद और समझ बढ़ाने का अवसर हैं।

#Afghanistan #Taliban #Muttaqi #Deoband #IndiaVisit #JamiatulUlemaHind #ReligiousTour #वनइंडिया #Hadith #ReligiousLeadership

~HT.410~GR.124~