एक्टर वरुण बडोला और एक्टर ऋत्विक साहोरे ने IANS के साथ 'जमनापार सीज़न 2' को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की। दोनों एक्टर्स ने बताया कि कैसे उनके किरदार पहले से बदले हैं और ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी उनकी बॉन्डिंग अच्छी है। वरुण ने टीवी की कहानियों में आए बदलावों पर चर्चा करते हुए थिएटर, टीवी और ओटीटी के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। वहीं ऋत्विक ने 'फरारी की सवारी' से लेकर 'जमनापार' तक के अपने सफर के बारे में बताते हुए इस सीज़न में उनके किरदार के लुक में बदलाव का जिक्र किया। दोनों ने सोशल मीडिया के असर, एक्टिंग में डिसिप्लिन की अहमियत, और कैमरे के लिए एक्टिंग करने के बजाय किरदार को जीने के फर्क पर भी खुलकर बात की। बातचीत के आख़िर में, उन्होंने दर्शकों को 'जमनापार सीज़न 2' देखने के लिए कहा और सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दीं।
#JamnaparSeason2 #VarunBadola #RitwikSahore #ActingJourney #CharacterTransformation #TVtoOTT #TheatreExperience #SocialMediaImpact #ActingDiscipline #OnScreenBonding #OffScreenFriendship #NewLook #AudienceEngagement #DiwaliWishes #InterviewInsights #FilmAndTV #ActorsPerspective #Storytelling #CameraActing #CharacterImmersion #IndianWebSeries #PerformanceEvolution