Surprise Me!

Amir Khan Muttaqi ने अचानक Agra दौरा रद्द, Tajmahal देखने से क्यों इनकार किया? | वनइंडिया हिंदी

2025-10-12 6 Dailymotion

Afganistan: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी (Amir Khan Muttaqi) का रविवार को होने वाला आगरा दौरा रद्द (Agra Visit) हो गया है। अधिकारियों ने यात्रा रद्द करने का कोई विशेष कारण स्पष्ट नहीं किया है। तालिबानी विदेश मंत्री आज ताजमहल परिसर (Agra Tajmahal) में डेढ़ घंटा बिताने वाले थे। जिला प्रशासन के प्रोटोकॉल विभाग ने कार्यक्रम रद्द किए जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मुत्‍ताकी ने खुद ही इस दौरे को रद्द कर दिया है।

#taliban #agra #Amirkhanmuttaqi #Afganistan #Agranews

~HT.410~PR.88~GR.122~ED.106~