राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अब मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगा है। राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों में आमजन को सुबह-शाम की सर्दी महसूस होने लगी है और लोगों ने गर्म कपड़ों का प्रयोग शुरू कर दिया है। वहीं दिन में अभी धूप भी अच्छी खासी निकल रही है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट हुई। इससे इन जिलों में रात में सर्दी महसूस हुई। वहीं रेगिस्तानी जिलों में आज दिन के तापमान में इजाफा होने से गर्मी महसूस होगी।