Pankaj Dheer Networth: मशहूर एक्टर पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। 'महाभारत' में कर्ण का रोल निभाकर घर-घर मशहूर हुए पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।उनके बेटे निकितन धीर और बहू कृतिका सेंगर भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।पंकज धीर की नेटवर्थ को लेकर कई अनुमान सामने आए हैं, जिनमें कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ के बीच बताई गई है।उनके अचानक निधन की खबर ने फैंस और इंडस्ट्री को गहरा सदमा दिया है।
#pankajdheer #mahabharat #dainiksavera #deathnews #bollywoodnews #pankajdheernetworth
~HT.318~PR.396~ED.120~