महाभारत में ‘कर्ण’ का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में ‘अर्जुन’ Firoz Khan पहुंचे और नम आंखों से अपने दोस्त को अंतिम विदाई दी। टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पंकज धीर के निधन से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर है। 80 के दशक की ‘महाभारत’ में कर्ण और अर्जुन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब दोनों की यह भावुक मुलाकात अंतिम बार देखने को मिली। फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए भावुक संदेश साझा कर रहे हैं।Watch Out
#pankajdheer #arjunfirozkhan #entertainmentnews #filmibeat
~ED.348~HT.408~