बिग बॉस कंटेस्टेंट जीशान कादरी ने IANS के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शो में अपने सफर, बने बोन्ड्स और एविक्शन के बाद की फीलिंग्स को शेयर किया। ज़ीशान इस सीजन के सबसे स्ट्रॉग कंटेस्टेंट में से एक माने जा रहे थे, ऐसे में उनका अचानक बाहर होना उनके साथ-साथ लोगों के लिए भी शॉकिंग था। उन्होंने शो में तान्या के साथ गहरे और इमोशनल बॉन्ड के बारे में बताया,वहीं उन्होंने कुनिका के साथ कई बार हुए टकराव भी जिक्र किया। इसके अलावा सलमान ख़ान की तरफ से पार्शियल्टी की अफवाहों को ज़ीशान ने साफ नकारा है। उन्होंने बताया इविक्शन के वे बर्गर का मजा ले रहे हैं और जो एपिसोड मिस कर दिए थे, उन्हें देख रहे हैं। साथ ही ज़ीशान ने मिल रहे प्यार और रिस्पेक्ट के लिए फैंस को शुक्रिया भी कहा। आखिरी बातचीत की जीशान ने बिग बॉस को लेकर अपने विजन के बारे में भी बताया।
#ZeeshanQadri #BiggBoss #Eviction #TanyaBond #KunikaClash #SalmanKhan #NoPartiality #EmotionalJourney #StrongContestant #ShockingExit #FanSupport #ExclusiveInterview #RealityShow #BBHouse #EvictionReaction #BurgerMoment #MissedEpisodes #AudienceLove #ContestantJourney #ShowExperience #ZeeshanFans #MediaInteraction