Surprise Me!

IANS Exclusive: Kiku Sharda ने IANS के साथ शेयर किया 'Rise And Fall' का experience

2025-10-16 5 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा ने IANS से खास बातचीत में रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। 'द कपिल शर्मा शो' से जाने-माने कीकू ने बताया कि जब उन्हें ब्रेक मिला जब उन्होंने इस शो को अपने लिए एक चैलेंज के रूप में लिया था। उन्होंने बताया कि ये सफर उनके लिए इमोशनल, सीखने वाला और ट्रू बोन्ड से भरा था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनका सच्चा बना रहना उनके लिए सबसे जरूरी था और उन्होंने शो में कॉम्पिटिशन से ज्यादा फ्रेंडशिप और आपसी मेलजोल को ज्यादा अहमियत दी। हालांकि उनके कॉमेडी बैकग्राउंड ने शो के गेमप्ले पर ज्यादा असर नहीं डाला, लेकिन उनके शांत और मजाकिया नेचर ने मुश्किल वक्त को आसान बनाया। किकु ने शो में आरुश भोला को अपना फेवरेट बताया। बातचीत के आखिर में उन्होंने अपने फैंस से कहा कि हमेशा खुश रहें, टेंशन फ्री रहें और इस दिवाली खूब मुस्कुराएं।

#KikuSharda #KapilSharmaShow #RiseAndFall #RealityShow #Comedy #EmotionalJourney #Friendship #Competition