Surprise Me!

IANS Exclusive: Chahat Pandey और Abhishek Malik ने 'Saas Bahu Aur Swaad’ की स्टोरी को बताया खास

2025-10-16 38 Dailymotion

एक्ट्रेस चाहत पांडे और एक्टर अभिषेक मलिक ने IANS अपने शो ‘सास, बहू और स्वाद’ को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और अपने किरदारों के बारे में चर्चा की । ये शो सास-बहू के रिश्ते को एक नए और प्यारे अंदाज़ में पेश करता है, जहाँ सास-बहू एक-दूसरे के सपनों को सपोर्ट करती है और साथ मिलकर जिंदगी की मुश्किलों का सामना करती हैं। अभिषेक ने सीरियल में अपने किरदार'करण' के बारे में बाताया, जो अपनी पत्नी और मां दोनों का साथ देता है। वहीं, चाहत ने भी अपने स्ट्रॉग और इंडिपेंडेंट किरदार 'रिया' की बात की, जो कभी हार नहीं मानती है। दोनों ने अपने दिवाली प्लान्स के बारे भी शेयर किया। रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स के लिए स्पेशल मैसेज भी शेयर किए। बातचीत के आखिर में दोनों कलाकारों ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और ‘सास, बहू और स्वाद’ सीरियल को देखने के लिए कहा।

#SaasBahuAurSwaad #ChahatPandey #AbhishekMalik #IndianTVShow #FamilyDrama #SaasBahuBond #StrongWoman