यूपी की अयोध्या में आज 9वां दीपोत्सव मनाया जा रहा है। सीएम योगी ने राम मंदिर में दीप जलाए। इसके बाद दीपोत्सव की शुरुआत हुई। खास बात ये रही कि इस बार अयोध्या में 26 लाख 11 हजार 101 दीपक एक साथ जलाए गए...जिनकी ड्रोन से काउंटिंग हुई। कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने कांग्रेस-समाजवादी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला।
#AyodhyaDeepotsav2025, #ayodhyaeventlive, #ayodhyafestival2025, #ayodhya #liveupdates, #AyodhyaNewsToday, #CMYogiAdityanath, #DeepotsavCelebration, #deepotsavupdates