Surprise Me!

Rajnath Singh ने PAK को चेताया, ‘PAK की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस की पहुंच में’

2025-10-19 11 Dailymotion

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस की स्थानीय इकाई से निर्मित सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलों के प्रथम बैच को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस की पहुंच में है’। वहीं विपक्ष ने राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार किया है।


#RajnathSingh #BrahMosMissile #IndiaDefence #YogiAdityanath #BrahMosLaunch #PakistanWarning #SupersonicMissile #MakeInIndiaDefence #IndianArmyStrength #OppositionReaction #IndiaPakistanTensions #DefencePowerIndia