बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने रविवार 19 अक्तूबर को अपने बेटे का वेलकम किया है। कपल ने यह खुशखबरी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट के जरिए अपने फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर की है। कपल के इस पोस्ट पर उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक सभी कमेंट कर कपल को बधाई दे रहे हैं।
#ParineetiandRaghavembracedparenthood #ParineetiChoprabecomemother #RaghavChadhabecomefather #RaghavChadhaNews #RaghavChadha #RaghavChadhaInstagram #ParineetiChopraNews #ParineetiChopra #ParineetiChopraInstagram