जय श्री श्याम! 🙏
पेश है खाटू श्याम बाबा के प्रति अनन्य प्रेम और लगन को दर्शाता हमारा मौलिक भजन (मैंने श्याम से लगन लगा ली)। जब भक्त की लगन श्याम से लग जाती है, तो उसे दुनिया की कोई चीज़ विचलित नहीं कर पाती। जीवन का हर पल बाबा की कृपा से ही चलता है।
श्याम प्रेमियों के लिए यह एक बहुत ही भावपूर्ण भजन है। इसे ज़रूर सुनें और शेयर करें!
Lyrics: महेश (Mahesh)
चैनल: महाबली भक्ति रस (Mahabali Bhakti Ras)
(Lyrics)
मैंने श्याम से लगन लगा ली, दुनिया को भूल के,
अब तो जीवन मेरा चलता, बाबा, तेरी कृपा के फूल से।
महेश का हर पल है प्यारा, जब नाम तेरा जपता,
महाबली भक्ति रस का हर कण, तेरा ही मार्ग तकता।
* गीतकार (Lyrics): महेश (Mahesh)
* संगीत/धुन (Music/Tune): Tunee.ai
* वीडियो संपादन (Video Editing): Mahabali Bhakti Ras
**🎶 संगीत लाइसेंस की जानकारी (Tunee.ai):**
* Item Title: मैंने श्याम से लगन लगा ली
* **Item ID: pPpuzN9LCkFsyVF0O
* यह ट्रैक Tunee.ai द्वारा AI से जनरेट किया गया है और व्यावसायिक उपयोग (Commercial Use) के लिए लाइसेंस्ड है।
#ShyamSeLagan #श्यामसेलगन #KhatuShyamBhajan #MahabaliBhaktiRas #ShyamPrem #NewBhajan #MaheshBhakti #LaganLagaLi