Surprise Me!

तेरे चरणों में मिली जगह | खाटू श्याम स्पेशल भजन | Mahabali Bhakti Ras | Mahesh

2025-10-21 6 Dailymotion

जय श्री श्याम! 🙏
पेश है खाटू श्याम बाबा की शरण और उनके चरणों में अटूट विश्वास पर आधारित हमारा मौलिक भजन **"तेरे चरणों में मिली जगह"**। यह भजन उस भक्त की भावना को व्यक्त करता है, जिसे श्याम बाबा के चरणों में आकर सच्चा सुकून और जीवन की सार्थकता मिली है।

जब दुनिया से मन भर जाए, तो बाबा के चरणों में ही विश्राम मिलता है। इस भजन को सुनकर आप भी श्याम शरण का अनुभव करें!

गीतकार: महेश (Mahesh)
चैनल: महाबली भक्ति रस (Mahabali Bhakti Ras)

(Lyrics)
तेरे चरणों में मिली जगह, मेरा जीवन धन्य हुआ,
श्याम तेरी शरण में आकर, हर दुःख अदृश्य हुआ।
महेश का बस यही ठिकाना, तू ही मेरा बाबा,
महाबली भक्ति रस पे गूँजे, तेरी जय जयकारा।
* गीतकार (Lyrics): महेश (Mahesh)
* संगीत (Music: Tunee.ai
* वीडियो संपादन (Video Editing): Mahabali Bhakti Ras

**🎶 संगीत लाइसेंस की जानकारी (Tunee.ai):**
* Item Title: तेरे चरणों में मिली जगह
* **Item ID: QPCu9NIL72sVeuqSS
* यह ट्रैक Tunee.ai द्वारा AI से जनरेट किया गया है और व्यावसायिक उपयोग (Commercial Use) के लिए लाइसेंस्ड है।


#TereCharnoMeinMiliJagah #श्यामशरण #KhatuShyamBhajan #MahabaliBhaktiRas #ShyamSharan #NewBhajan #MaheshBhakti #CharanoMein