Surprise Me!

‘Madhaniyan’ रिलीज़ से पहले एक्साइटेड दिखीं Neeru Bajwa, शेयर किया ट्रांसफॉर्मेशन रील

2025-10-25 567 Dailymotion

पंजाब की स्टार नीरू बाजवा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मधानीयां’ की रिलीज़ को लेकर बेहद एक्साइटेड दिखीं। उन्होंने अपने प्री-रिलीज़ हसल की एक झलक शेयर करते हुए कहा कि वे इन दिनों कॉफी, अफरा-तफरी और प्यारे आउटफिट्स पर चल रही हैं। नीरू ने इंस्टाग्राम पर एक ट्रांसफॉर्मेशन रील शेयर की है, जिसके बैकग्राउंड में 'गुस्ताखियां' सॉग चल रहा है। उनकी इस पोस्ट किए गए वीडियो पर लोग अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। बता दें इस अपकमिंग फिल्म ‘मधानीयां’ का डायरेक्शन नव बाजवा ने किया है। इस फिल्म में नीरू बाजवा के साथ राज धालीवाल और पूनम ढिल्लों भी नजर आएंगी।


#NeeruBajwa #Madhaniyan #PunjabiCinema #Pollywood #NeeruBajwaReel #TransformationVideo #Gustakhiyan #CoffeeAndChaos #CuteOutfits #RajDhaliwal #PoonamDhillon #NavBajwa #PunjabiActress #ViralReel #PreReleaseHustle #JattAndJuliet2 #PollywoodStar #PunjabiMovies #NeeruBajwaFans #EntertainmentNews #UpcomingFilm #MadhaniyanMovie #IANS