PM Modi ASEAN Summit Speech: 22वें आसियान शिखर सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने समावेशिता और सततता की थीम पर जोर दिया। उन्होंने डिजिटल समावेशन, खाद्य सुरक्षा और मजबूत सप्लाई चेन जैसे साझा प्रयासों का उल्लेख किया। भारत ने प्राकृतिक आपदाओं और अन्य चुनौतियों में आसियान सहयोगियों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
#pmmodi #aseansummit2025 #asean
~HT.96~ED.106~GR.122~