संभल: आईएएनएस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फिल्म निर्माता अमित जानी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘संभल फाइल्स’ के पहले पोस्टर लॉन्च के बारे में बात की और कहा की ‘संभल फाइल्स’ का पोस्टर नवंबर में लॉन्च होगा। इस फिल्म की शूटिंग के लिए वे बार-बार संभल आ रहे हैं। साथ ही स्टोरी के बारें में बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में संभल की सच्चाई को दिखाया जाएगा, जिसमें 1978 के दंगों और कई घटनाओं को शामिल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म की कास्ट फाइनल हो गई है और शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। अमित जानी के मुताबिक इस फिल्म को लेकर उनका मोटिव संभल की हिस्ट्री और कल्चर को लोगों के सामने लाना है।
#AmitJani #SambhalFiles #FilmProducer #UdaipurFiles #PosterLaunch #FilmShooting #ExclusiveInterview #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS