Surprise Me!

Mutual Fund New Rules: SEBI का बड़ा फैसला! निवेशकों के लिए खुशखबरी, कंपनियों के लिए झटका

2025-10-29 0 Dailymotion

स्टॉक मार्केट में आज मचा हड़कंप! कैपिटल मार्केट से जुड़ी बड़ी कंपनियों के शेयरों में 7% तक की गिरावट देखने को मिली, क्योंकि देश के मार्केट रेगुलेटर SEBI ने म्यूचुअल फंड के फीस स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे दिग्गज स्टॉक्स भारी गिरावट के शिकार हुए। एनालिस्ट्स का कहना है कि SEBI के इस कदम से एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ सकता है।

Body

29 अक्टूबर को कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई। HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 7% तक की गिरावट आई। एनालिस्ट्स का कहना है कि यह गिरावट देश के मार्केट रेगुलेटर SEBI के नए म्यूचुअल फंड फीस स्ट्रक्चर बदलाव प्रस्ताव के बाद आई है,
जिससे इन कंपनियों की प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ सकता है।

#SEBI #MutualFunds #InvestmentNews #FinanceNews #SEBIRules #InvestorsAlert #MutualFundnewrules #StockMarketNews

~HT.410~