Surprise Me!

EPFO Rules बदलने वाला है, 1 करोड़ कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा, जानिए कैसे | वनइंडिया हिंदी

2025-10-29 224 Dailymotion

EPFO: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अनिवार्य सदस्यता की वेतन सीमा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने पर विचार कर रहा है. इसका मतलब है कि अब ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को भी ईपीएफ (EPF) और ईपीएस (EPS) योजनाओं के तहत सामाजिक सुरक्षा लाभ मिलेंगे. श्रम मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस प्रस्ताव पर चर्चा (EPFO Rule Change) दिसंबर या जनवरी में होने वाली EPFO बोर्ड की बैठक में हो सकती है, जिसमें अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

#epf #pfwithdrawal #epfo #epfo_latest_update #epfonews #pfclaim