बिहार विधानसभा चुनाव में दीघा विधानसभा से महागठबंधन की उम्मीदवार दिव्या गौतम ने नवजीवन से बातचीत में चुनाव आयोग, जिला प्रशासन और बीजेपी की ओर से मिलने वाली चुनौतियों के साथ महागठबंधन की तैयारियों पर बात की। दिव्या ने कहा कि भाजपा के पास मशीनरी है, लेकिन जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारी उनके प्रचार पर अलग-अलग तरह से उंगली उठा रहे हैं, लेकिन पार्टी के सीनियर्स उन तक ये बात तक सीधे नहीं पहुंचने देते हैं, ताकि वे बेफिक्र होकर चुनाव लड़ सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं से लेकर छात्र तक सब मौजूदा सत्ता से परेशान हैं और बिहार के साथ दीघा में भी बदलाव की आवाज बुलंद है। देखिए दिव्या गौतम से पूरी बातचीत -