समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र और यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर बैन लगाने की मांग का भी समर्थन किया है। अखिलेश यादव के बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। वहीं बीजेपी नेताओं ने इस पर अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है।