Surprise Me!

Nitish Kumar ने 6 नवंबर के मतदान से पहले, NDA को 4 मिनट के Video से चौंकाया, क्या बोले RJD भी कांपी

2025-11-01 12 Dailymotion

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने एनडीए को एक और मौका देने की अपील की है। सीएम ने 2005 के दौर को याद करते हुए कहा कि उस समय "बिहारी कहलाना अपमान की बात थी"। उन्होंने अपने शासनकाल में लाए गए बदलावों और बिहार के विकास पर जोर दिया। इस वीडियो संदेश में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और परिवार पर भी कुछ तीखी टिप्पणियां की हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जानिए नीतीश कुमार ने अपने 4 मिनट के इस वीडियो में और क्या-क्या कहा, और क्यों RJD इस संदेश से डरी हुई है।

#NitishKumar #BiharElection2025 #BiharPolitics #NDABihar #CMNitish #ElectionVideo #BiharNews #PoliticalStatement #RJD #NitishKumarVideo

~HT.318~PR.250~