Surprise Me!

IANS Exclusive: Akshay Dev Bindra ने 'Kumkum' में अपने वर्क एक्सपीरियंस को IANS के साथ किया शेयर

2025-11-02 9 Dailymotion

एक्टर अक्षय देव बिंद्रा ने शो ‘कुमकुम’ में अपने काम के एक्सपीरियंस को IANS के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें तैयारी का वक्त नहीं मिला, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने रौनक के किरदार को खुद में ढूंढ लिया। वे बताते हैं कि रौनक की तरह वे भी खुशमिजाज और पॉजिटिव नेचर के हैं। अक्षय बोले ‘कुमकुम’ के सेट पर सभी के साथ उनका रिश्ता फैमिलियर रहा। उन्होंने कहा कि भले ही किरदार थोड़े समय के लिए था, लेकिन पॉजिटिव से नेगेटिव शेड्स में जाना उनके लिए एक बड़ा एक्सपीरियंस रहा। टीवी और ओटीटी के फर्क पर उन्होंने कहा कि टीवी तेज रफ्तार है, जबकि ओटीटी पर गहराई से काम करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि अब लोग नए और असली कंटेंट की तलाश में हैं। रौनक का किरदार उनके दिल के बहुत करीब रहा और उसे भूलने में भी वक्त लगा। इसके अलावा अक्षय ने अपने कुकिंग के शौक पर भी चर्चा करते हुए भविष्य में उससे जुड़ा कंटेंट बनाने की बात कही, लेकिन उनका फोकस एक्टिंग ही रहेगा। बातचीत के आखिर में उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया।

#AkshayDevBindra #Kumkum #Raunak #TVShow #Acting #OTT #Experience #PositiveRole #NegativeShades #Character #Entertainment #IndianTelevision #Interview #IANS #Fans #CookingPassion #ContentCreation #RealStories #OnSetBond #Performance #ActorJourney #Inspiration