JNUSU Election Result: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) यानि जेएनयू
में छात्रसंघ चुनाव में केंद्रीय पैनल की चारों सीटों पर लेफ्ट समर्थित
छात्र संगठनों ने जीत हासिल की है। अध्यक्ष अदिति मिश्रा (Aditi Mishra)
बनीं. वहीं, पिछले साल एक सीट हासिल करने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी
परिषद यानी एबीवीपी (ABVP) चारों सीटों पर चुनाव हार गई। इस बार जेएनयू
छात्र संघ चुनावों में मुख्य मुकाबला विद्यार्थी परिषद और लेफ्ट समर्थित
छात्र संगठनों के बीच था। अध्यक्ष पद पर अदिति मिश्रा, (Who is Aditi
Mishra) उपाध्यक्ष पद पर कीझाकूट गोपिका बाबू, महासचिव पद पर सुनील यादव और
सचिव पद पर दानिश को जीत मिली है।#JNSUElection2025 #AditiMishra #JNU #JNUElection
~PR.89~