मुंबई, महाराष्ट्र: टीवी शो 'पुष्पा इंपॉसिबल' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली इंद्राक्षी कांजीलाल ने IANS के साथ खास बातचीत की और शो में शो में वर्क एक्सपीरियंस को शेयर किया। इंद्राक्षी ने बताया कि ये शो उनके लिए एक स्कूल जैसा था, जहाँ उन्होंने एक्टिंग, पेशेंस और लाइफ के कई सबक सीखे। ये उनका पहला ऑडिशन और पहला प्रोजेक्ट था जिसने उन्हें एक परफॉर्मर बनाया। अब इंद्राक्षी एक बड़े कोरियन प्रोजेक्ट और कई ब्रांड कोलैबोरेशन्स पर काम कर रही हैं। वे बताती हैं कि एक्टिंग उनका बचपन से सपना रहा है और वे हर रोल से खुद को बेहतर बनाना चाहती हैं। उन्होंने सीनियर कलाकारों और डायरेक्टर प्रदीप सर से बहुत कुछ सीखा, खासकर डिसिप्लिन और हार्ड वर्क का महत्व। रियलिटी शो करने की इच्छा जताते हुए इंद्राक्षी कहती हैं कि अगर मौका मिला तो जरूर करेंगी। अपनी माँ की पसंद के मुताबिक उन्होंने बताया कि 'बिग बॉस' जीतने की सबसे अधिक संभावना गौरव खन्ना की है। बातचीत की आखिर में वे अपने 'पुष्पा इंपॉसिबल' के फैंस के सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहते हुए नए कलाकारों को भी उतना प्यार और सपोर्ट देने की बात कहती हैं।
#IndrakshiKanjilal #PushpaImpossible #IndianActress #ActingCareer #DebutShow #IANSInterview #KoreanProject #BrandCollaboration #PerformerLife #ActingJourney #LifeLessons #Patience #Discipline #HardWork #PradeepSir #SeniorActors #RealityShow #BiggBoss #GauravKhanna #FansSupport #NewArtists #EntertainmentNews #IANS