Surprise Me!

Bihar Election: CM Nitish Kumar की वापसी तय, महिलाओं ने तोड़ा RJD का सपना, Exit Poll Expert क्या बोले

2025-11-07 426 Dailymotion

Bihar Election:बिहार चुनाव के पहले चरण में महिलाओं का बंपर मतदान नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की वापसी का संकेत दे रहा है। कुल मतदाताओं की संख्या SIR के कारण कम होने से बढ़ा हुआ प्रतिशत एनडीए को लाभ दे सकता है। छठ पूजा के बाद मौसमी प्रवासियों और ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने वोट प्रतिशत बढ़ाया है। महिलाओं के लिए उद्यमिता योजनाओं, जैसे 10,000 रुपये के अनुदान ने जेडीयू/एनडीए को फायदा पहुंचाया है। एग्जिट पोल एक्सपर्ट्स का मानना है कि शहरी क्षेत्रों में कम मतदान संतुष्टि और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मतदान कल्याण योजनाओं के समर्थन को दर्शाता है। सीमांचल की मुस्लिम-बहुल सीटें और ओवैसी फैक्टर निर्णायक साबित हो सकते हैं, जिससे एनडीए की वापसी की संभावना प्रबल है।

#BiharElection #NitishKumar #ExitPoll #WomenPower #RJD #NDA #BiharPolitics #JanSuraj #OwaisiFactor #ElectionAnalysis

~HT.410~ED.104~GR.124~