Surprise Me!

बिहार विधानसभा चुनाव: थमा दूसरे चरण का प्रचार, 11 नवंबर को होगा 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

2025-11-09 2 Dailymotion

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। इससे पहले 9 नवंबर यानी रविवार की शाम को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। दूसरे फेज में बिहार के 20 जिलों अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर (भभुआ), कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल और पश्चिमी चंपारण की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1302 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं, जिनमें 1,165 पुरुष और 136 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। पहले चरण के विधानसभा चुनाव में बिहार में कुल 3 करोड़ 80 लाख 35 हजार 368 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 72 हजार 995 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 79 लाख 61 हजार 411 है, जबकि 1033 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने पहले चरण की वोटिंग के लिए 20 जिलों में कुल 45,399 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 40,070 तो शहरी क्षेत्र में 5,326 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।



#BiharAssemblyElections2025 #AssemblyElections #SecondPhaseVoting #Votingon11November #ElectionCampaigningEnds #JDU #BJP #RJD #HAMParty #VIPParty #CongressParty #LokJanshaktiParty-R #CPI #CPI-ML #CMNitishKumar #PMNarendraModi #AmitShah #LaluPrasadYadav #TejashwiYadav #RahulGandhi #PriyankaGandhi #MukeshSahni #NDA #MAHAGATHBANDHAN