Surprise Me!

Sangram Singh ने पत्नी Payal Rohatgi को किया खास अंदाज में बर्थडे wish , शेयर किया प्यारा video

2025-11-09 28 Dailymotion

रैसलर और एक्टर संग्राम सिंह ने अपनी पत्नी पायल रोहतगी के लिए उनके बर्थडे पर खास पोस्ट के साथ एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा। संग्राम ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए पायल को थोड़ी पागल लेकिन अलग और खास बताया और उनके लिए अपना प्यार और तारीफ जाहिर की। रविवार को संग्राम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके रोमांटिक और प्यारे पलों को दिखाया गया है। इस वीडियो में उनके प्यारे और मस्ती भरे लम्हे दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वीडियो के बैकग्राउंड में मोहम्मद रफी का सॉन्ग 'मुझे इश्क है तुझसे' का यूज किया गया है। बता दें, पायल और संग्राम की पहली मुलाकात साल 2011 में रियलिटी शो 'सर्वाइवर इंडिया' के दौरान हुई थी। जिसके तीन साल बाद साल 2014 में उनकी सगाई हुई और अगस्त 2022 में दोनों ने शादी कर ली।


#SangramSingh, #PayalRohatgi, #BirthdayPost, #RomanticVideo, #Love, #CoupleGoals, #Instagram, #HeartfeltMessage, #CelebrityCouple, #Anniversary, #RealMoments, #ViralVideo, #RelationshipGoals, #HappyBirthday, #Bollywood, #HeartfeltWishes, #CuteMoments, #SpecialDay, #LoveStory, #ViralPost, #SocialMedia, #Surprise #IANS